फाइनेंस कलेक्शन कर्मी से लूट में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार
अपराधी गिरफ्तार


सहरसा, 30 जुलाई (हि.स.)। जिला पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर बीते 5 जुलाई को जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कलेक्शन कर्मी से हुई लूट की वारदात का उद्भेदन कर लिया है। घटना में शामिल एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है। वहीं उनके अन्य फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बीते 5 जुलाई को बिहरा थाना क्षेत्र के आराण गांव, वार्ड नंबर - 10 निवासी भगवत शर्मा के पुत्र कौशल कुमार जो वर्तमान में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में सीआरओ के पद पर नियुक्त हैं। उनसे हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने नवहट्टा थाना क्षेत्र के स्थित सीएसपी सेंटर पर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। उनसे कलेक्शन किए गए 45 हजार 320 रुपए की लूट कर फरार हो गए थे। जिसको लेकर नवहट्टा थाना में मामला दर्ज की गई थी।

उन्होंने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी हिमांशु के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने अनुसंधान पर घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त मधेपुरा जिले के घैलाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्ती गांव, वार्ड नंबर - 3 निवासी उप्पो यादव के पुत्र भूषण कुमार को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही घटना में उपयोग की गई उनकी बाइक पूर्व में ही जब्त की गई थी। उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए अपराधी भूषण कुमार के ऊपर सुपौल, मधेपुरा और सहरसा जिला में पूर्व से ही कई मामले दर्ज हैं। जिसमें मधेपुरा जिले के घैलाड़ थाना , त्रिवेणीगंज थाना शामिल है। सुपौल थाना और जिले के बिहरा थाना में वह आरोपित है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार