Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 29 जुलाई (हि.स.)। पिपराटोली स्थित राम मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल ने की। बैठक में आगामी छह माह के कार्यक्रम पर की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में कहा गया कि एक अगस्त से होनेवाली प्रांतीीय बैठक में खूंटी जिला के कार्यकर्ता की टोली भाग लेगी। टोली में 10 सदस्य शामिल होंगे।
बैठक के बाद हनुमान चालीसा पाठ, आरती, राम स्तुति के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री राजीव झा, जिला उपाध्यक्ष विकास मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अजय साहू, नगर मंत्री सचित, जिला सह मंत्री संजय साहू, जिला सह मंत्री एमपी सिंह, जिला बजरंग दल संयोजक मुकेश जायसवाल, गौ रक्षा प्रमुख अभिषेक कुमार, बजरंग दल जिला सह संयोजक मनीष कुमार राम, नगर उपाध्यक्ष राम साहू अमित किरण, मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा