देवघर हादसे पर ओडिशा के मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक
देवघर हादसे पर ओडिशा के मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक


भुवनेश्वर, 29 जुलाई (हि.स.)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने झारखंड के देवघर में हुई दर्दनाक दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री मांझी ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संदेश में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देवघर, झारखंड में हुई इस दुखद दुर्घटना से अत्यंत व्यथित हूं, जिसमें कई कांवड़ियों की जान चली गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। महाप्रभु जगन्नाथ और बाबा बैद्यनाथ दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, परिजनों को इस कठिन समय में संबल दें, और घायलों को शीघ्र एवं पूर्ण स्वस्थ होने का आशीर्वाद दें ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो