चार लोगों को सांप ने डंसा, एक की मौत
Snake byte


कोडरमा, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले में सर्पदंश के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते एक महीने में सर्पदंश के दर्जनों मामले जिले में सामने आए हैं। जिसमें कुछ लोगा की मौत भी हो गई है। नए मामला में मंगलवार को चार सर्पदंश के मामले सामने आए हैं। इसमें एक की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य का ईलाज सदर अस्पताल में जारी है।

जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपनाडीह पंचायत के बेलाही गांव में मंगलवार को सांप के डसने से एक व्यक्ति की मौत मौत हो गई। मृतक की पहचान बेलाही गांव निवासी बिनोद यादव (45) के रूप में की गई है। मृतक के भतीजे रौशन कुमार ने बताया कि सुबह उसके चाचा खेत में धान की रोपाई के लिए गए हुए थे। दोपहर में एक जहरीले सांप ने उनके के अंगूठे में डंस लिया। जिससे वे कराहते हुए घर पहुंचे। उनकी चीख-पुकार सुनकर हमलोग उनके पास पहुंचे तो देखा कि एक करैत सांप वहां से भाग रहा था। हमलोग चाचा को आनन-फानन में एक निजी वाहन से लेकर सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उल्‍लेखनीय है कि मृतक बिनोद राज मिस्त्री का काम करते थे। फिलहाल वे खेती के काम में लगे हुए थे। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं। वहीं अन्‍य तीन घटनाओं में चंदवारा थाना क्षेत्र निवासी अशोक शर्मा (48), जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमाटांड़ की सोनम कुमारी (17) तथा कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी सच्चिदानंद भारती (55) के नाम शामिल हैं। तीनों अस्‍पताल में इलाजरत हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर