मुख्यमंत्री डाॅ. यादव  ने भारत रत्न जेआरडी टाटा काे जयंती और अरुणा आसफ अली काे पुण्यतिथि पर किया याद
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव  ने भारत रत्न जेआरडी टाटा काे जयंती  पर किया याद


मुख्यमंत्री डाॅ. यादव  ने भारत रत्न   अरुणा आसफ अली काे पुण्यतिथि पर किया याद


भाेपाल, 29 जुलाई (हि.स.)। टाटा समूह के प्रमुख भारत रत्न जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा की आज (मंगलवार काे) जयंती है, जिन्हें जे.आर.डी. टाटा के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही भारत रत्न से सम्‍मानित अरुणा आसफ अली की आज पुण्यतिथि है। मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने इस अवसर पर दाेनाें महान विभूतियाें काे याद करते हुए नमन किया है।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने जेआरडी टाटा काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा भारत रत्न सम्मानित उद्यमी, टाटा समूह के पूर्व प्रमुख जेआरडी टाटा जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। वह आधुनिक भारत की औद्योगिक बुनियाद रखने में अग्रणी रहे और इस्पात, इंजीनियरिंग, होटल जैसे उद्योगों के विकास के साथ देश की पहली वाणिज्यिक विमान सेवा ‘टाटा एयरलाइंस’ की शुरुआत की। देश के औद्योगिक विकास में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।

एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम ने अरुणा आसफ अली काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा भारत रत्न से सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, श्रद्धेय अरुणा आसफ अली जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। स्वतंत्रता के लिए आपके समर्पण का राष्ट्रीय कृतज्ञ रहेगा। आपका जीवन नारी शक्ति के लिए प्रेरणा का अनंत स्रोत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे