Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विदिशा, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले में जारी अति वर्षा से उत्पन्न जलभराव की स्थिति और नदियों के किनारे की बसाहटो में रहने वाले नागरिकों को पूर्व में ही सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा सुनिश्चित कराया गया है। पीड़ितों को राहत शिविरों में ठहरने के तमाम प्रबंध सुनिश्चित कराए गए हैं। कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने मंगलवार को विदिशा के जतरापुरा स्थित प्रधानमंत्री आवास कालोनी में संचालित राहत शिविर में पहुंचकर पीड़ितो से संवाद कर ढांढस बंधाया।
उन्होंने राहत शिविर में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए मौजूद एसडीएम क्षितिज शर्मा और मुख्य नगरपालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह ठाकुर को निर्देश दिए कि बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। इस दौरान राहत शिविर में रह रहे पीड़ितों को भोजन वितरण सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारियां मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर मोहिनी शर्मा भी साथ मौजूद रही।
कलेक्टर गुप्ता को अवगत कराया गया कि उक्त राहत शिविर में 80 परिवारों को रहने, खाने पीने की तमाम सुविधाओं की पूर्ति सुनिश्चित कराई गई है। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई, बिजली की आपूर्ति की ओर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यकता के अनुसार चिकित्सीय सुविधाएं भी राहत शिविरों में रहने वाले पीड़ितों को सुगमता से प्राप्त हो, इसके पुख्ता प्रबंध स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर क्रियान्वित किए जाएं। पीड़ितो को आवश्यता पड़ने पर वस्त्रो की पूर्ति भी सुनिश्चित कराई जाए।
सजग, सतर्क रहने की अपील
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने जिले में जारी अतिवर्षा से निर्मित विषम परिस्थितियों को ध्यानगत रखते हुए जिले के सभी नागरिकों से इस अवधि में विशेष सजग, सतर्क रहने की अपील की गई है। ऐसी पुल पुलिया जिनके ऊपर पानी का वहाव है तो वहां से आवागमन कदापि न करें। प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष कदम उठाए जा रहे है जिनका पालन सभी करें। पुल-पुलियों पर लगाए गए बेरिकेट और तैनात कर्मचारियों के द्वारा दी जा रही सूचना का पालन करें। जलभराव क्षेत्र जैसे पुल, पुलिया, तालाब, नदियों के पास ना पहुंचे। कई बार सेल्फी लेेने के चक्कर में दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। अतः ऐसे स्थलों पर ना जाएं जहां दुर्घटना होने की संभावना अधिक हो। स्वंय सहयोग करें व अपने आस-पास पडौसी दोस्तों को भी इस तरह की सलाह दें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर