ग्वालियरः अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं, कलेक्टर की जन सुनवाई में आए 111 आवेदन
अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्याएं


ग्वालियर, 29 जुलाई (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर की कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में 111 लोगों की समस्याएं सुनी गईं। कलेक्टर रुचिका चौहान एवं अपर कलेक्टर कुमार सत्यम सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक–एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की। जन-सुनवाई में मंगलवार को प्राप्त हुए 111 आवेदनों में से 45 दर्ज किए गए। शेष 66 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए।

सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में स्कूलों में प्रवेश, राजस्व, नगर निगम, जल भराव, बिजली इत्यादि से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं। जमीन संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश सभी एसडीएम व तहसीलदारों को दिए गए। जन-सुनवाई में मदद की आस में पहुँचे जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी कराया गया। संयुक्त कलेक्टर डीएन सिंह, सुरेश कुमार बरहादिया व विनोद सिंह ने भी जन सामान्य से आवेदन प्राप्त कर उनके निराकरण की कार्यवाही की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर