Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 29 जुलाई (हि.स.) । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि सिंहस्थ-2028 के सफल आयोजन के दृष्टिगत मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) उज्जैन में अपनी पारेषण प्रणाली को सुदृढ़ कर रही है। ट्रांसमिशन लाइनों के विस्तार के साथ-साथ दो नए 132 के.वी. एक्स्ट्रा हाईटेंशन सब-स्टेशनों का निर्माण और मौजूदा सब-स्टेशनों की क्षमता वृद्धि की जा रही है, जिससे आयोजन के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
मंत्री तोमर ने मंगलवार को मीडिया जारी बयान में बताया कि तैयारियों के पहले चरण में दो नए सबस्टेशनों का निर्माण और साथ ही कुछ मौजूदा सबस्टेशनों की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। इनमें से एक सब-स्टेशन, त्रिवेणी बिहार, उज्जैन में स्थापित किया जा रहा है, जो प्रदेश का चौथा तथा उज्जैन का पहला जी.आई.एस. (गैस इंसुलेटेड स्विचगियर) सब-स्टेशन होगा। इस सब-स्टेशन को 220के व्ही जैतपुरा (इंदौर )और उज्जैन से विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी। दूसरे 132 के.वी. सब-स्टेशन का निर्माण चिंतामन, उज्जैन में किया जा रहा है, जिसे विद्युत आपूर्ति के लिए चार स्रोत- 220 के.वी. उज्जैन, चंद्रवतीगंज, देपालपुर एवं गौतमपुरा से जोड़ा जाएगा।
400 के.वी. सब-स्टेशन का होगा विस्तार
एम.पी. ट्रांसको उज्जैन के अतिरिक्त मुख्य अभियंता के एम सिंघल ने बताया कि 400 के.वी. उज्जैन सब-स्टेशन में 132 के.वी. नेटवर्क का विस्तार करते हुए एक 50 एम.वी.ए. क्षमता का नया ट्रांसफार्मर तथा 33 के.वी. के चार नए फीडर निकाले जा रहे हैं। इसके अलावा, 220 के.वी. शंकरपुर सब-स्टेशन में वर्तमान 20 एम.वी.ए. ट्रांसफार्मर को अपग्रेड कर 50 एम.वी.ए. का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
सिंहस्थ के लिए 676 एम.वी.ए. लोड की तैयारी
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सिंहस्थ आयोजन के दौरान 676 एम.वी.ए. लोड का अनुमान लगाया गया है। वर्तमान में एम.पी. ट्रांसको के पास 651 एम.वी.ए. की उपलब्ध क्षमता है शेष लोड के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत