Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 26 जुलाई (हि.स.)। योगी सरकार बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए सन्त कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार दे रही है। योजना के तहत हथकरघा बुनकर, मास्टर वीवर, डिजाईनर उत्कृष्ट उत्पादों के चयन के लिए आवेदन मांगा है। आवेदन के साथ ही फुल साईज के सैम्पुल पूर्ण विवरण के साथ 4 सितंबर उपलब्ध कराना है। यह जानकारी हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज के सहायक आयुक्त ने दी।
उन्होंने बताया कि हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, प्रयागराज परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद प्रयागराज फतेहपुर, बाँदा, चित्रकूट, प्रतापगढ एवं कौशाम्बी के समस्त हथकरघा बुनकर, मास्टर वीवर, डिजाईनर आदि को वर्ष 2025-26 के लिए सन्त कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार देने के आवेदन मांगा है।
योजना के तहत हथकरघा पर निर्मित वस्त्रों में से उत्कृष्ट उत्पादों का चयन किया जाएगा।जाने कैसा देना है सेम्पल चयन के लिए फुल साईज के सैम्पुल पूर्ण विवरण सहित जैसे सूटिंग, शटिंग, दो-दो मीटर, साड़ी फुल साइज की, तौलिया, बेडशीट, बेडकवर, शाल, दरी आदि पूर्ण साईज का हो ताकि हथकरघा उत्पादों की गुणवत्ता का समुचित परीक्षण एवं निरीक्षण करने में कोई समस्या न आने पाए।जाने कहां जमा करना है सेम्पल
उन्होंने बताया कि प्रयागराज के लाउदर रोड स्थित 67 सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कार्यालय में सेम्पल 4 सितम्बर तक उपलब्ध कराना है। जिनका चयन समिति प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल