दमोह: पेपर लेस निर्वाचन निशा कुर्मी 434 मतों से निर्वाचित
दमोह-पेपर लेस निर्वाचन निशा कुर्मी 434 मतों से निर्वाचित


पेपर लेस निर्वाचन निशा कुर्मी 434 मतों से निर्वाचित


पेपर लेस निर्वाचन निशा कुर्मी 434 मतों से निर्वाचित


दमोह-पेपर लेस निर्वाचन निशा कुर्मी 434 मतों से निर्वाचित


दमोह, 26 जुलाई 2025(हि.स.)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले हटा जनपद पंचायत के गैसाबाद वार्ड क्रमांक 16 के रिक्त पद की पूर्ति के लिये सम्पन्न हुये निर्वाचन में निशा कुर्मी ने जीत दर्ज करायी है। उन्होने अपने प्रतिद्वन्दी धीरेन्द्र उपाध्याय को 434 मतों से पराजित किया। ज्ञात हो कि यह चुनाव पेपर लेस सम्पन्न कराया गया था। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन द्वारा लिये गये निर्णय में जनपद पंचायत सदस्य के लिये पेपर लेस निर्वाचन में यह प्रदेश का प्रथम निर्वाचन था। इसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं रही साफटवेयर की विंडोज पर आधारित निर्वाचन प्रक्रिया थी। क्षेत्र में 09 मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी जिसमेें तीन ग्राम सम्मिलित हैं। गैसाबाद,गर्रेह एवं बलेह में 5 हजार 621 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। निर्वाचन की प्रक्रिया में 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें पुरूष मतदाता 62.44 प्रतिशत और महिला मतदाता 57.71 प्रतिशत रहा। चुनाव मैदान मेें पांच उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाओं ने किया। जिसमें निशा कुर्मी ने जीत करायी जिनको एस.डी.एम रिटर्निग ऑफीसर मरकाम राकेश मरकाम ने प्रमाण पत्र दिया। निशा कुर्मी को उनके शुभ चिंतकों के द्वारा बधाईयां दी जा रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव