नमामि गंगे ने श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को पढ़ाया पर्यावरण संरक्षण का पाठ
श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण अभियान


वाराणसी,26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय इंटर कॉलेज, चौखम्भा में शनिवार को नमामि गंगे की ओर से आयोजित पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जल संरक्षण, गंगा स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और अधिकतम पौधारोपण जैसे विषयों पर शिक्षाप्रद जानकारी दी गई । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने विद्यार्थियों से वैश्विक समस्या ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण प्रदूषण, स्वच्छता , पौधारोपण और जल संरक्षण की आवश्यकता को लेकर चर्चा की। गंगा को स्वच्छ रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने के लिए छात्रों को जागरूक किया।

इस दौरान विद्यालय प्रांगण में औषधीय व पर्यावरणीय महत्व के पौधों का सामूहिक रूप से रोपण एवं वितरण किया गया। राजेश शुक्ला ने अपील किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जल का सीमित मात्रा में उपयोग करें‌। पॉलीथिन की जगह कपड़े के थैले का प्रयोग करें। अपने घरों के आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और पेड़-पौधे लगाकर उनका परिवार के सदस्य की तरह पालन-पोषण करें। हर छात्र एक-एक पेड़ लगाकर भी उसका पालन करे तो लाखों पेड़ लगाए जा सकते हैं। अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह ,उप प्रधानाचार्य राम कुमार गुप्ता, सारिका गुप्ता,विमल त्रिपाठी, विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी