देश की रक्षा करने को शहीदों ने दी प्राणों की आहुति: अशफाक अहमद
प्रयागराज के सैदाबाद में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देते कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का छाया चित्र


प्रयागराज, 26 जुलाई (हि.स.)। देश की रक्षा करने को शहीदों ने अपना सर्वोच्च निछावर कर अपने प्राणों की आहुति देकर हमारी रक्षा की और गर्व से देश का नाम रोशन किया। उनका देश के लिए योगदान और कुर्बानी को कभी भूल नहीं सकेगा। यह बात शनिवार को प्रयागराज के सैदाबाद स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कांग्रेस पार्टी प्रयागराज के गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद ने कही।

उन्होंने अमर सैनिकों को याद करते हुए कहा कि आज हम उन वीर सैनिकों को स्मरण करने का दिन है जब हमारी आजादी और स्मिता और देश की रक्षा सुरक्षा हेतु इन शहीदों ने अपना सर्वोच्च निछावर करके देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर हमारी रक्षा की और गर्व से देश का नाम रोशन किया उनका देश के लिए योगदान और कुर्बानी को देश कभी भूल नहीं सकेगा हम उन वीर जवानों को शत-शत नमन करते हैं।

अहमद ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें अपने देश और राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व निछावर और बलिदान करने की भी प्रेरणा देता है जब-जब देश की स्वतंत्रता और स्वाभिमान पर संकट आया है हमारे जांबाज सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर हमारी रक्षा की है उनका योगदान सदैव अनुकरणीय है।

कार्यक्रम में राम मनोरथ सरोज,अजय शुक्ला,महेंद्र प्रताप सिंह,सूफिया बानो,सायरा आयशा,कंट्रोल रूम प्रभारी सद्दाम हुसैन सिद्दीकी,लवकुश मिश्रा,वेद प्रकाश बिंद,शिव चंद बिंद,राज कुमार श्रीवास्तव,नीलम बिंद,सहाना बेगम,पुष्पेंद्र भारतीय,मो.अशरफ,अंकित मिश्रा,तीरथ राज तिवारी,हरिभान सिंह सिंगरौर,संजय बिंद,विजय शंकर तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल