युवा खिलाड़ियों ने कुमिते कराटे में दिखाया दम
कुमिते कराटे में शामिल खिलाड़ी


वाराणसी, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महमूरगंज तुलसीपुर स्थित पाणिनि कन्या महाविद्यालय में शनिवार को युवा खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह से कराटे प्रशिक्षण में भाग लिया। सिकोकाई कराटे इंटरनेशनल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित अग्रिम कुमिते कराटे प्रशिक्षण शिविर में युवा खिलाड़ियों ने इंडियन कराटे टीम के प्रशिक्षक सेंसेई सावन कुमार की देखरेख में दमखम दिखाया।

प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी, क्रीड़ा भारती काशी प्रान्त, ब्रह्मराष्ट्र एकम् ने भी सहयोग दिया। आयोजकों के अनुसार इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों के आत्मविश्वास को सशक्त बनाने, स्वरक्षा कौशल विकसित करने एवं प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के उद्देश्य से कुमिते का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया। इस शिविर में कुल 125 प्रशिक्षुओं ने सहभागिता की।

शिविर में मुख्य अतिथि प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दया शंकर मिश्र, विशिष्ट विशिष्ट अतिथि अम्बरीष सिंह भोला (विकास प्राधिकरण सदस्य), डॉ. सच्चिदानंद जी महाराज (सचिन सनातनी), डॉ. जगदीश पिल्लई, आचार्या डॉ. प्रीति विमर्शनी, डॉ. गिरिजा शंकर आदि की भी मौजूदगी रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी