'कारगिल विजय दिवस' पर कांग्रेसियाें ने शहीदों को नमन कर किया बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष काशी विश्वनाथ धाम के काशी द्यार पर


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के अगुवाई में कार्यकर्ता पदयात्रा करते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे

वाराणसी,26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में शनिवार को उल्लासपूर्ण माहौल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में लहुराबीर स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों के शहादत और अदम्य शौर्य को नमन किया। इसके बाद यहां से पदयात्रा करते हुए हर—हर महादेव का उद्घोष कर श्री काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचे।

धाम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का जलाभिषेक कर कार्यकर्ताओं ने विधिवत दर्शन पूजन किया। इसके बाद धाम के काशी द्वार पर कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज का दिन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन हम उन वीर सपूतों को याद करते हैं, जिन्होंने कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उनके बलिदान को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। वे सच्चे नायक हैं, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी। कांग्रेस पार्टी उनके इस बलिदान को नमन करती है और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएँ प्रकट करती है। यह दिन हमें यह भी याद दिलाता है कि हम अपने समाज की रक्षा और समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करें। इस दिन हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में जलाभिषेक किया।

अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल सत्ता या राजनीति में ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग और हर धर्म के प्रति सम्मान और श्रद्धा रखती है। हम बाबा विश्वनाथ से यह प्रार्थना करते हैं की समाज में शांति, समृद्धि और सद्भावना का वातावरण रहे। हम समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का संकल्प लेते हैं और यह जलाभिषेक उसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी