किसी भी अधिक भार वाले वाहन पर यात्रा न करें,
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


खूंटी, 25 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त आर रॉनिटा के निर्देशानुसार शुक्रवार को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, खूंटी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना एवं सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करना था।

इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने विद्यार्थियों को बताया कि वाहन का संचालन केवल वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही करना चाहिए।

उपायुक्‍त ने कहा कि हमें हमेशा ओवरलोडिंग से बचना चाहिए। उन्‍हाेंने कहा कि किसी भी अधिक भार वाले वाहन पर यात्रा न करें, क्योंकि यह दुर्घटना का एक प्रमुख कारण बन सकता है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपील किया कि वे स्वयं और अपने परिजनों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्‍होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समय पर सहायता पहुंचाने के लिए पुलिस या एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत सूचित करें। सड़क किनारे लगाए गए संकेतचिह्नों का ध्यानपूर्वक पालन करना सभी वाहन चालकों की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट ने भी छात्रों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षात्मक उपकरणों के उपयोग, सड़क चिह्नों, रोड मार्किंग और गुड समरिटन नीति की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित छात्रों को सुरक्षित यात्रा के मूल मंत्रों से अवगत कराया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा