Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 26 जुलाई (हि.स.)। ओडिशा सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने जयपुर वन क्षेत्र, कोरापुट के उप वनपाल रामचंद्र नेपाक को आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज विशेष न्यायाधीश, सतर्कता न्यायालय, जेयपोर के समक्ष पेश किया जाएगा। विजिलेंस विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
इस संबंध में कोरापुट सतर्कता थाना में कांड संख्या 25/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सतर्कता विभाग द्वारा श्री नेपाक के विभिन्न ठिकानों पर की गई छापेमारी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में अवैध संपत्ति का पता चला है, जो उनके ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक है।
उल्लेखनीय है कि सतर्कता विभाग ने शुक्रवार से उनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । विभाग ने बताया कि छापेमारी के दौरान उनके पास से ₹1.43 करोड़ नकद, एक बहुमंजिला इमारत, 3 फ्लैट्स, 2 महंगे प्लॉट्स, ₹1.33 करोड़ से अधिक की बैंक जमाराशियाँ, 1.504 किलोग्राम सोना, 4.637 किलोग्राम चांदी, 2 चार पहिया वाहन समेत अन्य संपत्तियाँ बरामद की गई हैं। नेपाक इन संपत्तियों का संतोषजनक हिसाब पेश करने में असफल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो