अज्ञात वाहन के धक्के से व्यक्ति की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर


खूंटी, 26 जुलाई (हि.स.)।

खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर रनिया थाना क्षेत्र के उर्मी मोड़ के पास शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान

तुरीगढ़ा महुआटोली गांव निवासी समाकर टोपनो (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रनिया थाना की पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे मे लेकर थाना ले आई। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार समाकर का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया था और उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।

बताया गया कि समाकर बिना किसी को बताए घर से बाहर निकला था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि दो महीने पूर्व उसने अपनी पत्नी की टांगी से वार कर हत्या कर दी थी। उस मामले में वह जेल गया था। हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया था।

फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की पहचान में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा