Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गंगटोक, 25 जुलाई (हि.स.)। सिक्किम से लोकसभा सांसद डॉ. इंद्रहांग सुब्बा ने शुक्रवार काे नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मुलाकात की। सुब्बा ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर उत्तरी सिक्किम के लिए वैकल्पिक राजमार्ग के निर्माण में तेजी लाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया।
बैठक में सांसद डाॅ. सुब्बा ने प्रस्तावित मार्ग के सामरिक, विकासात्मक और मानवीय महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि चुंगथांग और लाचेन के माध्यम से गंगटोक और जिमा के बीच वर्तमान संपर्क में लगातार भूस्खलन, मौसम संबंधी बाधाएं और कठिन भूभाग की समस्या है। उन्होंने हाल ही में उत्तरी सिक्किम में सड़क अवसंरचना से संबंधित चुनौतियों के संबंध में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के महानिदेशक के साथ विस्तृत चर्चा की थी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बीआरओ ने प्रस्ताव पर आगे बढ़ने के लिए तत्परता दिखाई है, लेकिन राज्य सरकार के साथ समन्वय में अनुमोदन और कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए रक्षा मंत्रालय से समय पर समर्थन और मार्गदर्शन महत्वपूर्ण होगा।
सांसद ने बताया कि उत्तरी सिक्किम में वर्तमान स्थिति बहुत नाजुक है, अधिकांश स्थानीय समुदाय आवश्यक सेवाओं से वंचित हैं और रक्षा तैयारियां प्रभावित हो रही हैं। वैकल्पिक राजमार्ग से वर्ष भर आवागमन सुनिश्चित होगा, क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा तथा निकटवर्ती संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण रणनीतिक परिसंपत्ति के रूप में कार्य करेगा।
सांसद सुब्बा ने आशा व्यक्त की कि, रक्षा मंत्रालय इस मुद्दे को प्राथमिकता देगा और परियोजना को यथाशीघ्र शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung