Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 25 जुलाई (हि.स.)। मानगो ब्रिज से स्वर्णरेखा नदी में कूदने वाली महिला की पहचान हो गई है। शुक्रवार को उसका शव बिरसानगर लुपुंगडीह नदी क्षेत्र से बरामद किया गया। मृत महिला का नाम नाजिया परवीन (20) वर्ष था। पुलिस के अनुसार, नाजिया की शादी कुछ साल पहले हुई थी, लेकिन पति से तलाक हो जाने के बाद वह अपने परिवार से अलग रह रही थी। फिलहाल वह कहां और किसके साथ रह रही थी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
गुरुवार दोपहर को नदी में महिला के छलांग लगाने की घटना के बाद पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया था कि महिला कौन थी और उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। घटनास्थल से पुलिस को उसका बुर्का और चप्पल बरामद हुआ था। इसके बाद गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन नदी में बारिश का पानी होने के कारण तेज बहाव और उफान से तलाशी अभियान में कठिनाई आई। अंततः शुक्रवार को उसका शव बरामद किया गया।
पुलिस का कहना है कि अबतक परिजनों ने किसी भी थाने में महिला की गुमशुदगी या कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस तलाक के बाद उसके जीवन में आई परिस्थितियों, मानसिक स्थिति और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है ताकि उसके खुदकुशी करने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक