Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलौदाबाजार, 25 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जिले में खरीफ वर्ष 2025 के लिये राजस्व निरीक्षक मण्डल स्तर पर उद्यानिकी फसलों टमाटर, बैगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता एवं अमरूद फसलों को अधिसूचना जारी किया गया है। ऋणी एवं अऋणी रूप से फसल बीमा कराने के अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
सहायक संचालक उद्यान आभा पाठक ने बताया कि, जिले के समस्त किसान इस योजना का लाभ उठाकर अपने फसलों का बीमा करवा सकते है। किसान अपने नजदीक़ी बैंक सहकारी समिति अथवा लोक सेवा केन्द्र एवं बीमा से जुड़ी जानकारी एवं समस्याओं के समाधान हेतु बीमा कंपनी के जिला समन्वयक पालेश्वर वर्मा मोबाईल नंबर 9827981368 से संपर्क कर सकते है।
विकासखण्डवार अधिकारियों में विकासखण्ड सिमगा अंतर्गत प्रभारी उद्यान अधीक्षक अमन राठौर मोबाईल, भाटापारा प्रभारी उद्यान अधीक्षक बालकृष्ण राठौर, बलौदाबाजार उद्यान अधीक्षक हीरासिंह पैकरा, पलारी उद्यान अधीक्षक पुकराम टैगर एवं कसडोल से ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी खिलेश्वर साहू से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर