विजिलैंस छापों में वन अधिकारी के ठिकानों से ₹1.44 करोड़ नकद और सोना बरामद
विजिलैंस छापों में वन अधिकारी के ठिकानों से ₹1.44 करोड़ नकद और सोना बरामद


भुवनेश्वर, 25 जुलाई (हि.स.)। ओडिशा विजिलेंस ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरापुट जिले के जयपुर वन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर-कम-इंचार्ज रेंजर रमा चंद्र नेपाक के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान फ्लैट नंबर 510 में बने एक गुप्त कक्ष से लगभग ₹1.4 करोड़ नकद बरामद किए गए। यह कार्रवाई उनकी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के आधार पर की गई। विशेष न्यायाधीश (विजिलेंस), जयपोर द्वारा जारी तलाशी वारंट के तहत यह अभियान चलाया गया, जिसमें छह डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर, नौ एएसआई और अन्य सहायक कर्मचारी शामिल थे।

छापेमारी जयपुर टाउन स्थित पीआर पेट्टा के 'गोल्डन हाइट्स रेसिडेंशियल अपार्टमेंट' की फ्लैट संख्या 510 और 511, भुवनेश्वर के रघुनाथपुर जली स्थित यूएमएस भगवती मेंशन में उनके भाई के फ्लैट, जयपुर के सोमबार तोटा स्थित ससुराल और जयपुर वन क्षेत्र कार्यालय में की गई।

कार्रवाई के दौरान फ्लैट नंबर 510 में बने एक गुप्त कक्ष से लगभग ₹1.4 करोड़ नकद बरामद किए गए। इसके बाद अन्य जगहों से हुई बरामदगी को मिलाकर नकदी की कुल जब्ती ₹1.44 करोड़ तक पहुंच गई है। नकदी गिनने के लिए करेंसी काउंटिंग मशीनों का उपयोग किया जा रहा है और गिनती अब भी जारी है।

इसके अलावा चार सोने की बिस्किट और 10 ग्राम वज़न के 16 सोने के सिक्के भी बरामद किए गए हैं। सोने की सटीक मात्रा और मूल्य का आकलन किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो