Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 25 जुलाई (हि.स.)। सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगडा का निरीक्षण किया। वे बनवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोपहर बाद पहुंचे और यहां के विधि व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सीएचओ सरोज मिंज से अस्पताल की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। यहां आए कई लोगों ने विधायक को यहां चिकित्सक के नियमित रूप से नहीं रहने की शिकायत की। साथ ही कई जन औषधियों के अभाव की भी शिकायत की।
विधायक ने सीएस से यहां तत्काल स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने निर्देश दिया। साथ ही अस्पताल परिसर को साफ स्वच्छ रखने और यहां आने वाले मरीज को त्वरित सुविधा देने का निर्देश संबंधित लोगों को दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले लोगों को अच्छी सेवाएं मिले। इसके लिए वे सार्थक पहल कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी