Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 25 जुलाई (हि.स.)। झारखंड के पलामू जिले में सौतेली मां के साथ रहना एक युवक को नागवार गुजरी और उसने खौफनाक कदम उठाते हुए धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। बहन को मार कर गंभीर कर दिया। किशोरी को इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है। पिता ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेडमा बभंडी गांव में गुरुवार रात हुई। पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार बरामद करने के लिए छानबीन तेज की गई है। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार बेडमा बभंडी गांव के जसीमुद्दीन मियां ने दो शादी की है। दिल्ली में रहते हुए उसने दूसरी शादी की थी। उसकी दूसरी पत्नी 45 वर्षीया ताजो बीवी दिल्ली से कुछ दिन पहले आकर बेडमा बभंडी गांव में साथ में रह रही थी। दो सौतन के एक जगह रहने के कारण गुरुवार रात विवाद हुआ और इसी क्रम में पहली पत्नी के बेटे नौशाद ने सौतेली मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे महिला की मौके पर मौत हो गई। बाद में नौशाद ने सौतेली बहन मुस्कान पर भी हमला किया, जिससे वह गंभीर हो गई।
घटना के बाद नौशाद भागने की तैयारी में था, लेकिन रामगढ़ के थाना प्रभारी ओमप्रकाश साह ने उसे गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास स्थिति सामान्य बनाई जा रही है। प्रभावित परिवार की ओर से आवेदन मिलने पर
आरोपित युवक को जेल भेजा जाएगा।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार