पुंछ में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन
सममेलन में भाग लेते पूरव सैनिक््


पुंछ, 25 जुलाई (हि.स.)। पुंछ ज़िले के धन्ना में आज एक पूर्व सैनिक सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा सशक्तिकरण और सहभागिता को बढ़ावा देते हुए हमारे सम्मानित पूर्व सैनिकों के साथ संबंधों को मज़बूत करना था।

इस सम्मेलन में विभिन्न सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों सहित विभिन्न पूर्व सैनिकों का एक विविध समूह एकत्रित हुआ जिससे उन्हें अपने अनुभव, चुनौतियाँ और बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा करने का अवसर मिला। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों (ईएसएम) के साथ बातचीत करना, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना और उनके कल्याण के प्रति समुदाय की प्रतिबद्धता की पुष्टि करना था।

यह पहल स्थानीय युवाओं के लिए एक प्रेरक मंच के रूप में भी काम आई और उन्हें भारतीय सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। पूर्व सैनिकों की विभिन्न सफलता की कहानियों ने युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने को एक प्रतिष्ठित और संतुष्टिदायक करियर विकल्प के रूप में देखने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में खेल पोषण और चोट प्रबंधन पर एक जानकारीपूर्ण सत्र भी शामिल था जिसमें सशस्त्र बलों की चयन प्रक्रियाओं के दौरान आमतौर पर होने वाली खेल-संबंधी चोटों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

विशेषज्ञ वक्ताओं ने सर्वाेत्तम फिटनेस बनाए रखने व चोटों से बचाव और कुशल रिकवरी विधियों पर व्यावहारिक सलाह दी। इस जानकारी से इच्छुक उम्मीदवारों को सर्वाेत्तम शारीरिक तत्परता प्राप्त करने और चयन प्रक्रिया में उनकी सफलता की संभावनाओं को बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम गौरव और सौहार्द की भावना के साथ एक सकारात्मक मोड़ पर समाप्त हुआ जिससे पूर्व सैनिकों और स्थानीय समुदाय के बीच एक गहरा संबंध स्थापित हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह