बलरामपुर : ओवरटेक करते बाइक में फंसी साड़ी, मासूम आया ट्रक की चपेट में, मौत
बलरामपुर : ओवरटेक करते बाइक में फंसी साड़ी, मासूम आया ट्रक की चपेट में, मौत


बलरामपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। जिले के राजपुर में गुरुवार देर शाम बच्चे का इलाज कराने जाने के दौरान गांधी चौक के पास एक ट्रक को ओवरटेक करते समय मोटरसाइकिल सवार महिला के मोटरसाइकिल में साड़ी फंसने से महिला सहित उसके गोद में 11 माह का मासूम सड़क पर गिर गए, जिसके बाद बगल से गुजर रहे ट्रक के पहिये में बच्चे का हाथ दब गया। घटना के बाद गंभीर हालत में बच्चे को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। वहीं इस घटना में बच्चे की मां को हाथ एवं कंधे में चोट लगी है।

मिली जानकारी अनुसार, घटना बीते गुरुवार देर शाम की है। कुसमी सेरेंगदाग निवासी सुरजीत कुमार अपनी पत्नी सविता सुरजीत के साथ ससुराल नवकी आया था। सुरजीत गुरुवार देर शाम ससुराल से मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी सविता के साथ 11 माह के बच्चे अंश कुमार को लेकर इलाज कराने राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था। तभी मोटरसाइकिल चालक ने ट्रक क्रमांक बीआर 01 सीजी 6860 को राजपुर गांधी चौक के आगे ओवरटेक करने की कोशिश की।

मोटरसाइकिल चालक सुरजीत कुमार ने जैसे ही ट्रक को ओवरटेक करके ट्रक के सामने आया, ठीक उसी समय मोटरसाइकिल के पीछे बैठी उसकी पत्नी सविता की साड़ी मोटरसाइकिल के पिछले चक्के में फंस गया और महिला गोद में लिए अपने 11 माह के बच्चे सहित सड़क पर जा गिरी।

महिला तो सड़क पर ट्रक से दूर गिरी, परंतु बच्चे का हाथ ट्रक के सामने पहिए के नीचे आ गया और इस घटना में बच्चे का दाहिना हाथ बुरी तरह कुचल गया। घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु लाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। वहीं इस घटना में बच्चे की मां को हाथ एवं कंधों पर चोटे आई है। घटना के बाद राजपुर पुलिस ने घटना कारित ट्रक को जब्त कर चालक प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय