Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 25 जुलाई (हि.स.)। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में आरटीआई कार्यकर्ताओं को जान से मारने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियां मिल रही हैं। कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विधायक सरयू राय से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई और पूरे मामले को विधानसभा में उठाने की मांग की।
जिले के आरटीआई कार्यकर्ताओं को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसको लेकर आरटीआई कार्यकर्ता संघ (केंद्रीय समिति) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि इस गंभीर मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाए। सरयू राय ने आश्वस्त किया कि वे इस सवाल को निवेदन के माध्यम से या शून्यकाल में जरूर उठाएंगे।
ज्ञापन के अनुसार, आरटीआई कार्यकर्ता संघ के महासचिव कृतिवास मंडल को 18 मई 2025 को रात 10 बजकर 11 मिनट पर एक फोन कॉल आया जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। 20 मई को उन्होंने इसकी लिखित सूचना एसएसपी को दी, लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
वहीं, जादूगोड़ा के आरटीआई कार्यकर्ता सुनील मुर्मू को भी एक मुखिया द्वारा फोन पर धमकाया गया। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय दोनों पक्षों पर बीएनएसएस की धारा 126 के तहत मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण को हल्का कर दिया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि कृतिवास मंडल को धमकाने वाले कृष्णा कुमार समेत पोटका प्रखंड कार्यालय से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद और डिप्टी एसपी (लॉ एंड ऑर्डर) की निष्क्रियता की जांच कर उचित कदम उठाए जाएं। प्रतिनिधिमंडल में वरीय सामाजिक कार्यकर्ता पूरबी घोष, कृतिवास मंडल, सुनील मुर्मू, सुलोचना देवी समेत अन्य लोग शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक