Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 25 जुलाई (हि.स.)। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (जमशाेदपुर) के सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा में तीसरी सोमवारी (28 जुलाई) को होने वाली जलाभिषेक यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। शुक्रवार को समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, सह कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, मीडिया प्रभारी प्रेम झा और प्रमोद मिश्रा ने बताया कि इस यात्रा में 21 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
भक्तों का दल सुबह 7 बजे बारीडीह हरि मंदिर मैदान से सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगाजल के संकल्प के बाद सूर्य मंदिर शिवालय पहुंचेगा। यात्रा में भक्तिमय संगीत, आकर्षक झांकी, भजन मंडली, पुष्पवर्षा और दो एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम तैनात रहेगी। संध्या 6:30 बजे बनारस से आई 15 सदस्यीय मंडली काशी के गंगा घाट की तर्ज पर महाआरती कराएगी, जिसमें पारंपरिक वाद्य, शंखध्वनि, दीपमालाएं, मंत्रोच्चार और आतिशबाजी शामिल रहेंगे। समिति ने बाबा बैधनाथ धाम की तर्ज पर अरघा से जलार्पण की व्यवस्था, तोरण द्वार, विद्युत एवं पुष्प सज्जा तथा 200 से अधिक सेवकों की तैनाती की है। प्रसाद वितरण के लिए सोन मंडप परिसर में 20 काउंटर और 15 पानी काउंटर लगाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक