Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- जिले के प्रभारी सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने ली राजस्व अधिकारियों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक
बलौदाबाजार, 25 जुलाई (हि. स.)। जिले के प्रभारी सचिव आईएएस सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने शुक्रवार क़ो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा की।
उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के लिए अभियान चलाने तथा ग्राम पंचायतों के सहयोग से गांवों में शिविर लगाने के निर्देश दिये।
बैठक सह कार्यशाला में कलेक्टर दीपक सोनी, अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे, संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर एसडीएम अमित गुप्ता एनआईसी क़क्ष से जुड़े थे।
प्रभारी सचिव ने कहा कि, राजस्व अधिकारी क़ानून व्यवस्था सहित अन्य फिल्ड कार्य संपादन के साथ -साथ अपने मूल कार्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण में ज़्यदा ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में फिल्ड कार्य बंद रहता है जिससे नक्शा -बटांकन, अभिलेख सुधार, आधार लिंक आदि के कार्य तेजी से कराएं। राजस्व न्यायलय में एसडीएम व तहसीलदार नियमित रुप से बैठें और सुनवाई करें। बार -बार सुनवाई की तिथि न बदले ताकि दूर दराज से आने वाले पक्षकारों क़ो दिक्कत न हो। उन्होंने रजिस्ट्री एवं नामांतरण में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही हो तो पंजीयन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने कहा।
प्रभारी सचिव ने बारिश के समय मौसमी बीमारियों के फैलने से रोकने के लिए राजस्व अधिकारियों क़ो अलर्ट रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कहीं भी बीमारी की सूचना मिलती है तो रोकथाम के लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। इसी तरह क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सूचना तंत्र मजबूत रखें और त्वरित कार्रवाई करें।
कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि नक्शा -बटांकन, अभिलेख शुद्धता, डिजिटल सिग्नेचर, वन ग्राम से राजस्व ग्राम में कनवर्जन, आधार लिंक के लिए शेष प्रकरणो का निराकरण के लिए समय -सीमा निर्धारित कर पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने प्रभारी सचिव द्वारा दिये गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने एसडीएम व तहसीलदारों क़ो निर्देशित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर