Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वरए 25 जुलाई (हि.स.)। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मयूरभंज ज़िले के लिए जारी भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनज़र ज़िला प्रशासन ने आज (25 जुलाई) जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय बंगाल की खाड़ी में बने गहरे निम्न दबाव क्षेत्र के कारण लिया गया है। आगामी 12 घंटों के दौरान ज़िले में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिसके चलते मौसम विभाग ने मयूरभंज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
ज़िला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी स्कूलों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्कूलों से संलग्न छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को तत्काल कच्चे घरों से सुरक्षित पक्के भवनों में स्थानांतरित करें। इसके अलावा, जर्जर या क्षतिग्रस्त कक्षाओं का उपयोग न करने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो