सांसद रमेश अवस्थी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करते सांसद रमेश अवस्थी


कानपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित संसद भवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर जनपद के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्हें शहर आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया।

शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि सांसद अवस्थी ने गृह मंत्री को कानपुर में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों की बिंदुवार जानकारी दी, जिनमें बुनियादी ढांचे का विस्तार, ट्रैफिक समाधान, स्मार्ट सिटी परियोजनाएं, औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और गंगा किनारे विकसित किए जा रहे रिवर फ्रंट जैसी योजनाएं शामिल थीं। इसके अतिरिक्त उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यों जैसे नए फ्लाईओवरों का निर्माण, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार आदि का उल्लेख करते हुए गृह मंत्री को अवगत कराया।

साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कानपुर आने का औपचारिक निमंत्रण दिया। गृह मंत्री ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जल्द ही कानपुर आऊंगा।सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि यह मुलाकात कानपुर की प्रगति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से आने वाले समय में कानपुर विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप