Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 25 जुलाई (हि.स.)। भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन सर्च अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी, रोहिंग्या व अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे विदेशी नागरिकों की पहचान कर, उन्हें कानून के अनुसार डिटेन किया जाए और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें सीमा पार भेजा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी, रोहिंग्या अथवा अन्य विदेशी नागरिकों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो वह तुरंत जारी किए गए नम्बरों से संपर्क कर सूचना साझा कर सकता है।अवैध विदेशी लोगों की जानकारी के लिए आमजन जिला पुलिस द्वारा जारी मोबाइल नंबर 86078-56000, 94660-43148, 93549-04600, 99961-69611, 95181-19232, 94161-03392, 87084-58525, 79884-48477, 99910-58786, 79880-34202, 90500-50064, 81680-07989 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। जिला पुलिस एवं गुप्तचर विभाग के संयुक्त सहयोग से होटल, धर्मशालाओं, ईंट भट्टों, फैक्ट्रियों, निर्माण स्थलों, गोदामों तथा अस्थायी मजदूर कॉलोनियों में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि यह कार्रवाई केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामाजिक संतुलन की दृष्टि से भी अत्यंत आवश्यक है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा