भावी सैनिकों को प्रेरित करना: कारगिल विजय दिवस 2025 पर प्रेरक व्याख्यान
वयाखयान में भाग लेती छातराएं्््


जम्मू, 25 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर मनवार योद्धा ब्रिगेड ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खौड़ में एक अत्यंत प्रेरक और प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया। इस सत्र में भारतीय सेना में विभिन्न करियर अवसरों पर प्रकाश डाला गया जिसमें अधिकारी स्तर की प्रवेश योजनाएँ और अभिनव अग्निवीर नीति ढाँचा शामिल था।

लड़कियों को प्रतिष्ठित एनडीए और सीडीएस में शामिल होने के अपने सपनों को साकार करने, बाधाओं को पार करने और युवा महिलाओं को राष्ट्र सेवा की दिशा में साहसिक कदम उठाने के लिए प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में 84 छात्रों और 5 शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही जो सत्र की ज्ञानवर्धक सामग्री और प्रभावशाली प्रस्तुति से अभिभूत थे। छात्रों को भारतीय सेना में उपलब्ध बहुआयामी अवसरों से परिचित कराया गया जिससे उन्हें सैन्य सेवा के महत्व और इससे प्राप्त सम्मान की गहरी समझ प्राप्त हुई।

व्याख्यान का समापन एक गतिशील और संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ जिसमें छात्रों को वक्ताओं से सीधे जुड़ने, प्रश्न पूछने और अपनी शंकाओं का समाधान करने का अवसर मिला। यह आयोजन न केवल एक शानदार सफलता थी बल्कि एक अभूतपूर्व पहल भी थी जिसने छात्रों पर गहरा प्रभाव डाला। उन्होंने भारतीय सेना में करियर बनाने में गहरी रुचि व्यक्त की और अनुरोध किया कि भविष्य में उनकी आकांक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए ऐसे और भी ज्ञानवर्धक और प्रेरक सत्र आयोजित किए जाएँ। मनवार योद्धा ब्रिगेड ने युवाओं में देशभक्ति और सेवा की भावना को सफलतापूर्वक प्रज्वलित किया है और उन्हें राष्ट्र की रक्षा और भविष्य में योगदान देने के लिए प्रेरित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह