भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद
Domch


कोडरमा , 5 जुलाई (हि.स.)। डोमचांच थाना क्षेत्रान्तर्गत शहीद चौक के पास स्थित चाय दुकान और मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और बीयर बरामद किया है।

कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को डोमचांच थाना अंतर्गत शहीद चौक के पास एक चाय दुकान में अवैध रूप से अंग्रेज़ी शराब का भारी मात्रा में भंडारण कर व्यापार तथा परिवहन करने की सूचना मिली।

उक्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए डोमचांच थाना क्षेत्रान्तर्गत शहीद चौक के पास स्थित चाय दुकान एवं मकान मे छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस को दुकान एवं मकान में भारी मात्रा में कार्टुन में रखा।

विभिन्न कंम्पनियो का अवैध अंग्रेजी शराब कुल 303 पीस विभिन्न मात्रा का बोतल जो लगभग 137 लीटर एवं विभिन्न कंम्पनियो का बीयर कुल 256 पीस बरामद किया गया।

छापेमारी के दौरान पुलिस की ओर से अवैध शराब का भंडारण कर परिवहन एवं व्यापार करने वाले एक आरोपित सूरज साव को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में डोमचांच थाना कांड संख्या (60/25) दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार, सुबोध कुमार पाठक, प्रेम सागर और सशस्त्र बल डोमचांच थाना की भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर