Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 25 जुलाई (हि.स.)। जिले के मंझारी थाना क्षेत्र के बुनुमलता गांव में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया। गुस्से में आकर पति ने पहले अपनी पत्नी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
ग्रामीणों के अनुसार, चार महीने पहले ही रैफर कुंकल और कुंती जेराइ ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद रैफर मजदूरी के लिए दूसरे राज्य चला गया था और हाल ही में वह गांव लौटा था। शुक्रवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि रैफर ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की मौत के बाद उसने उसी कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
कुंती जेराइ का मायका जगन्नाथपुर प्रखंड के कुंदरूजोर गांव में है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मंझारी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बहामन टूटी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोनों परिवारों से पूछताछ कर घटना के पीछे की असली वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक