भदोही में ट्रकों की सीधी भिड़ंत में चालक समेत दो की मौत
राजमार्ग पर भिड़ी ट्रक


भदोही, 25 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात को ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक के चालक समेत दो लोगों की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर राजमार्ग पर यातायात बहाल कराया।

थाना प्रभारी रमाकांत यादव ने शुक्रवार को बताया कि मृतक ट्रक चालक की पहचान चंदौली जनपद के ग्राम भभौरा निवासी इंद्रजीत (38) और दूसरा व्यक्ति कानपुर नगर के चकेरी निवासी देवेंद्र यादव (45) के रूप में हुई है। दोनों व्यक्ति बैट्री लदे ट्रक में सवार थे और चंदौली से कानपुर जा रहे थे। जबकि दूसरा प्याज लदा ट्रक प्रयागराज की ओर से आ रहा था, तभी आमने—सामने टक्कर हो गई। दोनों ट्रकों के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। प्याज और बैट्री सड़क पर बिखर गईं। घटना की सूचना मिलते ही ऊंज पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल