Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 25 जुलाई (हि.स.)। बिहार की राजधानी सहित अन्य जिलाें में पड़ी रही गर्मी से लाेगाें काे थाेड़ी राहत मिली है। गुरुवार रात हुई बारिश से पटना के माैसम में बदलाव हुआ है। हालांकि उमस अभी भी है। पटना में आज सुबह से ही बादल छाये है और मध्यम दर्जे से लेकर हल्की बारिश रुक रुक कर हाे रही है। इस बीच उमस भी गर्मी से भी लाेगाें काे राहत मिलने की सूचना माैसम विभाग ने दी है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र मौसम में बड़ा बदलाव ला रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार यह निम्न दबाव क्षेत्र अब तेजी से सक्रिय हो रहा है। जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में पटना और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, बांका और जमुई जैसे 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी