Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 25 जुलाई (हि.स.)। मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (एमटीएमसी) के एलाइड हेल्थ साइंसेज विभाग में अकादमिक सत्र 2025-26 के नवप्रवेशी छात्रों के लिए भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मणिपाल समूह के संस्थापक डॉ टीएमए पै को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिससे छात्रों में सेवा, समर्पण और नवाचार की भावना जागृत हुई।
मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पॉल ने सार्वजनिक स्वास्थ्य नेतृत्व के महत्व और हेल्थ प्रोफेशनल्स की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों से निष्ठा व समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया। वहीं विशिष्ट अतिथि ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल के क्लिनिकल निदेशक डॉ मुल्ला लियाक अली ने छात्रों को परिश्रम, करुणा और सतत अध्ययन की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में एमटीएमसी के डीन इंचार्ज, निदेशक, शैक्षणिक प्रशासनिक अधिकारी और मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन के एमसीएचपी डीन (ऑनलाइन) ने भी छात्रों को संबोधित किया। शैक्षणिक ढांचे, परीक्षा प्रणाली, क्लिनिकल प्रशिक्षण, अनुसंधान अवसर, छात्रावास, सांस्कृतिक गतिविधियों और मानसिक स्वास्थ्य पर विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक