हीराकुद बांध के चार और गेट खोले गए, जल प्रवाह में वृद्धि के बीच अलर्ट जारी
हीराकुद बांध के चार और गेट खोले गए, जल प्रवाह में वृद्धि के बीच अलर्ट जारी


भुवनेश्वर, 25 जुलाई (हि.स.)। ओडिशा सरकार ने संबलपुर जिले में महानदी पर बना हीराकुद जलाशय में पानी के बढ़ते प्रवाह को देखते हुए हीराकुद बांध के चार और स्लूइस गेट खोल दिए हैं। अब कुल 12 गेट खोल दिए गए हैं । इसमें से आठ बांध के बाएं और चार दाएं हिस्से में हैं।

कल तक कुल आठ गेट खुले थे, जिनमें पांच बाईं ओर और तीन दाईं ओर से पानी छोड़ा जा रहा था। बीते 24 घंटों में जल प्रवाह में तेजी से वृद्धि देखी गई है, जिसके चलते अतिरिक्त फाटक खोलने का निर्णय लिया गया।

इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मयूरभंज और क्योंझर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के भीतर इन जिलों में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा अनुगुल, ढेंकनाल, कटक, कंधमाल, गंजाम, संबलपुर और नबरंगपुर जिलों में भी भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो