युवा जदयू की बैठक में बूथ स्तर पर पकड़ मजबूती और नशा मुक्ति अभियान पर चर्चा
अररिया फोटो:युवा जदयू की बैठक


अररिया, 25 जुलाई(हि.स.)।

फारबिसगंज के रामपुर में युवा जदयू की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ मजबूत करने और मतदाता पुनरीक्षण में सहयोग करने पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही रामपुर उत्तर के हाफिज जमशेद आलम,आफताब आलम को नशा मुक्ति अभियान के लिए अहम कदम उठाकर युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने की अभियान चलाने के लिए स्वागत एवं प्रोत्साहित किया गया।मौके पर नशा के खिलाफ युवाओं को आवाज बुलंद करने और नशा के आदी युवकों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर विशेष चर्चा की गई।साथ ही अल्पसंख्यकों के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की गई।

इस अवसर पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार राय, युवा जिला महासचिव मो. निजाम ,युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार दास ,युवा नगर अध्यक्ष डॉ नसीम अंसारी,जदयू तकनीकी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश राय,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र राय,चंद्रिका प्रसाद राय,कुमुद रंजन,अतीक,अतिकुर रहमान,खुर्शीद आलम,साकिब मो. मौसिम,मासूम आलम,जुबेर, नूर सलाम,दानिश,अब्दुल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर