Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 25 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक भट्टू के गांव गदली में हुई। शुक्रवार को हुई इस बैठक की अध्यक्षता किसान राजबीर सिंह ने की वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर किसान सभा के जिला प्रधान विष्णु दत्त व तहसील कमेटी प्रधान हनुमान सिंह ने भाग लिया। बैठक में जहां सेम सहित किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की गई वहीं गांव की 10 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। इसमें सुरेन्द्र सिंह स्वामी को प्रधान, राजेश कुमार को सचिव, पवन कुमार को कोषाध्यक्ष, साहब राम को सह सचिव, राजबीर सिंह को उप प्रधान तथा रोहतास गोदारा, सोनू, पृथ्वी सिंह व सावित्री देवी को कमेटी सदस्य बनाया गया।गांव की समस्यायों को चिन्हित करते हुए मुख्य वक्ता विष्णुदत्त ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के नाम पर झूठा ढिंढोरा पीटकर लोगों को गुमराह कर रही है। जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने की बजाय उसका ध्यान हटाकर जात-धर्म व इलाके के नाम पर फूट डालकर आपस में लड़वाने का प्रयास किया जा रहा है। किसान नेता विष्णुदत्त ने गांव की मुख्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि देश में आजादी के 75 साल बाद भी किसानों के सामने बहुत सारी तकलीफें मुंह बाऐ खड़ी है। गदली सहित भट्टू क्षेत्र में सैंकड़ों एकड़ जमीन सेम के पानी से भरी हुई। भाजपा के नेता सेम समस्या के निपटान के दावे तो बड़े-बड़े कर रहे हैं लेकिन हकीकत इसके उलट है। आज भी किसान इस समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सेम के कारण जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं, उसकी स्पेशल गिरदावरी करवाकर 35 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। बरसात और सेम के पानी की निकासी के लिए गदली से गांव खाबड़ा रोड पर नीचे से मोगे डालकर इस पानी को जोहड़ में डाला जाए। गांव के लोगों को बुढ़ापा पेंशन, विधवा, विकलांग पेंशन के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है और अनेक तरह की परेशानियां उठानी पड़ती है। किसान सभा मांग करती है कि गांव में बैंक, डाकघर या सोसायटी की शाखा खोली जाएं और इसके माध्यम से पेंशन का भुगतान किया जाए। सेम की समस्या के लिए जो सौर ऊर्जा पम्प लगाए गए है, वो पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज है, इसे तुरंत ठीक करवाया जाए। गांव में पशु चिकित्सालय खोला जाए। उन्होंने कहा कि गांव की कमेटी जल्द ही इन मांगों को लेकर डीसी से मिलेगी और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। सभी गांवों के सम्मेलन के बाद किसान सभा का तहसील सम्मेलन 31 जुलाई को अग्रवाल धर्मशाला, भट्टू में आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा