हाथी के हमले से बुजुर्ग घायल, गांव में दहशत
फाइल फोटो हाथी


पूर्वी सिंहभूम, 25 जुलाई (हि.स.)।

पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड के स्वर्गछिड़ा गांव में शुक्रवार सुबह जंगली हाथी के हमले में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान 65 वर्षीय अतुल बेरा के रूप में हुई है, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल ओडिशा के बारीपादा अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि अतुल बेरा सुबह स्वर्णरेखा नदी के किनारे शौच के लिए गए थे, तभी अचानक एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पहले उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और फिर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हाथी संभवतः रात के समय ओडिशा की सीमा से होते हुए स्वर्गछिड़ा इलाके में आया था। घटना के बाद हाथी नदी किनारे ही रुका हुआ है, जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया है। वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है और मुसाबनी वन क्षेत्र की टीम के अलावा चाकुलिया से क्विक रिस्पांस यूनिट को भी मौके पर भेजा जा रहा है ताकि हाथी को आबादी वाले क्षेत्र से दूर खदेड़ा जा सके। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम लोगों से अपील कर रही है कि वे सतर्क रहें और हाथी के संपर्क में आने से बचें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक