अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान में तीन पोकलेन जब्त
Forest


कोडरमा, 25 जुलाई (हि.स.)। वन्य प्राणी प्रक्षेत्र अंतगर्त सिरसिरवा जंगल मे शुक्रवार को अवैध उत्खनन के खिलाफ वन विभाग की टीम और कोडरमा पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन छापेमारी अभियान चलाया।

इस दौरान अवैध उत्खनन को लेकर जंगल मे खड़े तीन पोकलेन को जब्त किया गया। साथ ही छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मिली सूचना पर डीएफओ सूरज कुमार सिंह ने रेंजर रामबाबू कुमार को निर्देश दिया । इसके बाद वन विभाग की टीम और कोडरमा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। हालांकि अभियान की भनक लगते ही अवैध उत्खनन में लिप्त लोग फरार होने में सफल रहे। छापामारी टीम ने इस दौरान तीन पोकलेन को जब्त किया और छह संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। छापेमारी अभियान में कोडरमा थाना प्रभारी विकास कु पासवान, वन रक्षी छत्रपति शिवाजी, कुंदन यादव, दुर्गा महतो, सिकन्दर यादव, उस्मान अंसारी, गोपाल यादव और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। टीम के अधिकारियों ने बताया कि पोकलेन के मालिक और अवैध उत्खनन में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर