दमोह : बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य औंकार सिंह, डा.निवेदिता का 28 जुलाई को दमोह दौरा
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य औंकार सिंह,डा.निवेदिता का दमोह दौरा


बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य औंकार सिंह,डा.निवेदिता का दमोह दौरा


दमोह, 25 जुलाई (हि.स.)। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य द्वय औंकार सिंह एवं डॉ. निवेदिता शर्मा 27 जुलाई को रात्रि 8 बजे दमोह आयेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस दमोह में करेंगे। सदस्य द्वय 28 जुलाई को आयोग द्वारा संज्ञान में लिये गये प्रकरणों के निराकरण के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे। 29 जुलाई को प्रातः 8 बजे दमोह से छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव