Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 25 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल किरीबुरू द्वारा संचालित स्कूल बस शुक्रवार सुबह को किरीबुरू-बेसकैंप मार्ग पर राजेश्वरी मंदिर के समीप चुना घाटी में हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार चार बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस से सेल अस्पताल किरीबुरू में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी और एक घायल बच्चे के पिता के अनुसार, स्कूल बस बच्चों को लेकर बेसकैंप से किरीबुरू लौट रही थी।
इसी दौरान सामने से आ रही एक छोटी वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। आशंका जताई जा रही है कि ब्रेक पाइप फट गया या ब्रेक फेल हो गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पीछे की ओर ढलने लगी।
हालांकि, चालक की सतर्कता और समय रहते बस के रुक जाने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। बस के रुकते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन समय पर एंबुलेंस पहुंचने और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि किरीबुरू-बेसकैंप मार्ग विशेषकर चुना घाटी का यह हिस्सा अत्यंत संकीर्ण है और सिंगल लेन सड़क होने के कारण दो वाहन आमने-सामने से गुजरने में परेशानी होती है। इस मार्ग पर कई बार पहले भी छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस सड़क पर यातायात के सुरक्षित संचालन के लिए प्रशासन से उचित व्यवस्था की मांग की है। सेल अस्पताल में इलाजरत सभी घायल बच्चों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें हल्की खरोंचें और झटके आए हैं, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक