Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 25 जुलाई (हि.स.)।
टेल्को थाना क्षेत्र की टेल्को कॉलोनी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रोड नंबर-20 स्थित क्वार्टर नंबर के 2/8 में चोरों ने पीछे के गेट की कुंडी उखाड़कर घर में घुसे और दो अलमारियों को तोड़ डाला। अलमारियों से करीब 40 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने लेकर चोर फरार हो गए। इसके अलावा चोरों ने एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई जरूरी दस्तावेज भी चुरा लिए हैं।
घटना की सूचना गुरुवार देर रात पीड़ित राजीव कुमार दास ने टेल्को थाना को दी। राजीव कुमार दास बी शिफ्ट ड्यूटी कर रात में जब घर लौटे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। उनकी पत्नी अपनी बहन के यहां रांची धुर्वा गई हुई हैं। जबकि बेटी भुवनेश्वर में पढ़ाई कर रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्होंने पुलिस जांच के चलते घर का सामान नहीं छुआ है। उनकी पत्नी के लौटने के बाद ही चोरी गए कुल सामान का पूरा आकलन हो सकेगा।
इस घटना से टेल्को कॉलोनी में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक