अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली,बाल-बाल बचे
जख्मी समिति सदस्य


सहरसा, 25 जुलाई (हि.स.)। जिले के सलखुआ प्रखंड के चानन-01 के पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार चौधरी को शुक्रवार को करीब 5 बजे सुबह पूर्वी कोसी तटबंध के 114-115 वें किलोमीटर के बीच काझी गांव के सामने एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हत्या करने के उद्देश्य से सीने पर गोली चला दी।हालांकि समिति सदस्य ने हाथ से गोली रोकने के प्रयास से हाथ को जख्मी कर गोली बाहर निकल गया।

गोली की आवाज पर आस पास के लोगों के दौड़ते ही बाइक सवार अपराधी फरार हो गया।स्थानीय लोगो द्वारा जख्मी को इलाज हेतु सलखुआ अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया।जख्मी समिति सदस्य का घर भी कोसी तटबंध के 111-112 वें किलोमीटर के कछार पर कटघड़ा पुनर्वास में है.समिति सदस्य अन्य दिनों की भांति आज भी मॉर्निंग वॉक कर रहा था। आश्चर्य की बात तो यह है की घटना के 9 घंटे बीत जाने के बावजूद न तो सलखुआ थाना पुलिस एवं न ही चिड़ैया थाना पुलिस घटनास्थल व जख्मी में घर पर सुधि लेने पहुचें हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार