Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 25 जुलाई (हि.स.)। प्रतिबंधित अफीम के साथ पुलिस ने दो तस्करों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया । चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पत्थलगडा थाना क्षेत्र के ललकीमाटी पथ में अफीम की अवैध खरीद बिक्री की सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया।
सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर मेराल निवासी सुरेश यादव के पुत्र सोनू कुमार यादव और तेतरिया के प्रवीण दांगी के पुत्र पीयूष कुमार जिसका वर्तमान पता शिवपुरी हजारीबाग है।
एक बाइक में सवार थे। पुलिस को देखकर वे भागने लगे। उन्हें गिरफ्तार किया। उनके पास से 3.26 किलो अफीम, तीन मोबाइल, दो लैपटॉप, एक बाइक, अफीम तौलने की वेट मशीन, स्टील का डब्बा, काला बैग, 5 एटीएम कार्ड व अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं। पुलिस मेराल, तेतरिया और शिवपुरी में छापामारी अभियान चला कर तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की भी पहचान की है। छापेमारी दल में एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल, पत्थलगडा थाना प्रभारी राकेश कुमार, अवर निरीक्षक अरविंद रविदास, विजय कुमार, जेएसआई घनश्याम सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी