मां की पुण्य स्मृति में पर्यावरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पांच सौ पौधों के साथ सामग्री का वितरण
अररिया फोटो:जरूरत के समान और आम के पौधों का वितरण


अररिया 25 जुलाई(हि.स.)।

बथनाहा निवासी युवा व्यवसायी एवं समाजसेवी हरिंद्र सिंह एवं धर्मेंद्र सिंह ने अपनी माता सरस्वती देवी की पुण्यतिथि पर अनोखी पहल की।अपनी मां की स्मृति में दोनों बेटों ने शुक्रवार को स्थानीय बीरपुर चौक स्थित अपने आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसमें पांच सौ से अधिक विधवा और निसहाय महिलाओं के बीच खाद्य सामग्री के साथ जरूरत के समान वस्त्र,बर्तन,छाता,नगद राशि के साथ एक-एक आम का पौधा उपहार स्वरूप भेंट देकर सम्मानित किया।

मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने इनके इस अनूठे पहल की प्रशंसा की।

मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता शत्रुघ्न यादव ने कहा कि क्षेत्र के लिए इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है,जो समाज के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण है।खाद्य सामग्री के साथ जरूरत के समानों के साथ आम का पौधा दिया जाना कई तरह के सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देता है।आम के पौधे बड़े होने के बाद जहां पर्यावरण को सुरक्षित रखेगा, वहीं इससे लोगों को छाया एवं फल भी खाने को मिलेगा।उन्होंने जन्मदिन सहित अन्य मौकों पर इस तरह की पहल की वकालत की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर