कोडरमा के अंकित, रूमकी और राकेश ने जेपीएससी में पायी सफलता
Rakesh


Rumki


Ankit


कोडरमा, 25 जुलाई (हि.स.)। इस साल कई युवाओं ने संघर्ष के दम पर जेपीएससी में सफलता हासिल कर राह दिखाई है। विपरीत परिस्थितियों और पारिवारिक संघर्षों के बीच पढ़ाई कर डोमचांच के अंकित राज ने पहली बार में ही जेपीएससी 2023 में 19वीं रैंक हासिल कर मिसाल कायम की है। डोमचांच प्रखंड के भेलवाटांड गांव निवासी अंकित के सिर से पिता का साया वर्ष 2001 में ही उठ गया था। मां सुमित्रा देवी के अलावा बड़ी मां सीता देवी और बड़े पापा त्रिवेणी मोदी ने हमेशा उसका ध्यान रखा। अंकित की दादी फुलवंती देवी हमेशा चाहती थीं कि उनका पोता पढ़-लिखकर कुछ बड़ा बने। इस बीच दादी और बड़े पापा का 2018 में निधन अंकित के लिए अपूरणीय क्षति थी। अंकित ने बचपन जयनगर में फुफा बिनाद बरनवाल के यहां बिताया। वहां से नर्सरी और फिर तिलैया से पांचवीं तक और फिर भेलवाटांड डोमंचाच में रहकर दसवीं तक की पढ़ाई की। साइंस कालेज हजारीबाग से बारहवीं साइंस में राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया। अपने खर्च के लिए उन्होंने होम ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया। कोरोना की वजह से लॉकडाउन के दौरान अंकित घर लौटे और यूट्यूब व ऑनलाइन संसाधनों की मदद से तैयारी की।

अंकित के अनुसार, वे हर दिन कम से कम आठ घंटे पढ़ाई करते और परीक्षा के तीन महीने पहले इंटरनेट से पूरी तरह दूरी बना ली थी। अंकित ने बताया कि खुद पर भरोसा रखें और पढ़ाई के प्रति ईमानदार रहेंगे तो सफलता मिलेगी ही।

रूमकी का प्रोबेशन पदाधिकारी के रूप में हुआ चयन

इधर, मरकच्चो प्रखण्ड के अम्बाडीह निवासी तुलसी पासवान की बेटी रूमकी कुमारी ने परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र और परिवार का नाम रौशन किया है। रूमकी कुमारी ने 273 रैंक लाकर प्रोबेशन पदाधिकारी के रूप में सफलता प्राप्त की है। साधारण आर्थिक पृष्ठ भूमि से ताल्लुक रखने वाली इस बेटी ने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी पढ़ाई जारी रखा और अथक प्रयास से यह मुकाम हासिल किया। उनकी सफलता से न सिर्फ परिजन बल्कि पूरे गांव और प्रखंंड्ड में खुशी का माहौल है। रूमकी कुमारी के पिता एक गृहस्‍थ और माता गृहणी हैं। रूमकी पांच बहन व एक भाई हैं। रूमकी कुमारी के भाई देव कुमार प्रसाद भी जेपीएससी परीक्षा में सफल होकर वर्तमान में जिला नियोजन पदाधिकारी हजारीबाग में अपनी सेवा दे रहे हैं।

डोमचांच प्रखंड अंतर्गत मसमोहना गांव निवासी टूकन राम के पुत्र राकेश राम का जेपीएससी में 118 रैंक हासिल कर किया है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा मसमोहना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से हुआ। इसके बाद 12वी हजारीबाग, बीटेक बीआईटी सिंदरी से करने के बाद इनका झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर 2020 में चयन हुआ। वर्तमान में झारखंंडड पुलिस अवर निरक्षक पद पर रांची में अपनी सेवा दे रहे हैं।

वे बचपन से ही मेहनती और पढ़ाई के प्रति लगन शील रहे हैं। इन्होंने अपनी सफतला का मुख्य श्रेय अपने माता पिता दोनों भाई व अपने गुरुजनों को दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर