फतेहाबाद: पिकअप की टक्कर से सड़क क्रॉस कर रहे बच्चे की मौत
थाना शहर रतिया


फतेहाबाद, 25 जुलाई (हि.स.)। जिले के शहर रतिया में शुक्रवार काे सड़क पार कर रहे पांच साल के बच्चे को पिकअप गाड़ी ने टक्कर दे मारी। हादसे में बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रतिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार रतिया में शुक्रवार को मां नैना देवी लंगर कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया था। इसी दौरान रतिया निवासी खेत-मजदूर तरसेम सिंह का पांच साल का बेटा जसनूर भी भंडारे में प्रसाद खाने चला गया। वह जैसे ही प्रसाद खाकर सड़क पार करने लगा, तो एक पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर लगने से बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पिकअप ड्राइवर तेज गति से पिकअप लेकर जा रहा था और उसने लापरवाही बरतते हुए टक्कर मारी है। पुलिस ने बच्चे को शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा